दैनिक जीवन में भक्ति
***********
प्रतीकात्मक चित्र - साभार NightCafe
ॐ
जय श्रीकृष्ण 🙏
कैसे करें प्रभु की भक्ति ये प्रश्न मुझे बार-बार उद्वेलित करता है,
भगवद्गीता भक्ति और समर्पण के साथ जीने की प्रेरणा देता है,
कुछ मिनट करो भगवान का जप या उनके स्वरूप का चिंतन,
भक्तों के साथ करो संगति और चर्चा यही भक्ति ज्ञान लेना है।
सुबह या शाम 5-10 मिनट भगवान के नाम का करें जप,
"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" या "हरे कृष्ण" पढ़े यह मंत्र,
श्रीकृष्ण बाल स्वरूप और बाल लीलाओं का करें स्मरण,
भगवद्गीता उपदेश ज्ञान का करें दिल को शांत कर मनन।
सादर,
केशव राम सिंघल
No comments:
Post a Comment