Saturday, November 24, 2018

*बच्चे की जिज्ञासा* - *भगवान का आकार क्या है?*



*बच्चे की जिज्ञासा*

*भगवान का आकार क्या है?*

'भगवान का आकार क्या है?' एक बच्चे ने अपने पिता से पूछा. पिता ने आकाश की ओर देखा और एक उड़ते हवाई जहाज की ओर इशारा कर बेटे से प्रतिप्रश्न किया, 'उस हवाई जहाज का आकार कैसा दिखता है?' बच्चे ने उत्तर दिया, 'यह बहुत छोटा है. एक पक्षी के बराबर दिखता है.' इसके बाद पिता उस बच्चे को हवाई अड्डे पर ले गए और वहाँ उन्होंने एक हवाई जहाज बच्चे को दिखाया और पूछा, 'और अब इसका आकार क्या है?' बच्चे ने उत्तर दिया, 'वाह पिताजी, यह तो बहुत बड़ा है!' यह सुनकर पिता ने उससे कहा, 'भगवान भी ऐसा ही है. उसका आकार तुम्हारे और उसके बीच की दूरी पर निर्भर करता है. तुम उसके जितने नजदीक होगे, उतना बड़ा वह तुम्हारे जीवन में होगा !' (साभार - सोशल साइट, लेखक अज्ञात) 

यह भगवान और आपके बीच की दूरी पर निर्भर करता है। तुम्हारे अंतःकरण में वह जितना पास, उतना बड़ा है वह। 

ॐ तत् सत्!

सादर,
केशव राम सिंघल


No comments: