अजमेर रेल्वे स्टेशन के पास ट्रैफिक का दवाब हर समय रहने लगा है. इसके निराकरण के लिए मैं निम्न उपाय प्रस्तावित करता हूँ -
(1) अजमेर जंक्शन पर रेलगाड़ियों के दवाब को कम किया जा सकता है. इसके लिए अजमेर से शुरू होकर अह्मदाबाद की ओर जाने वाली रेलगाड़ियाँ दौराई रेल्वे स्टेशन से चालू होकर वापसी में वहीं तक आएँ, तथा अजमेर से शुरू होकर जयपुर/दिल्ली की ओर जाने वाली रेलगाड़ियाँ मदार स्टेशन से चालू होकर वापसी में वहीं तक आएँ. अजमेर जंक्शन स्टेशन पर केवल लम्बी दूरियों की वही रेलगाड़ियाँ रुके जो आगे से आती-जाती हों.
(2) जयपुर रोड से ब्यावर रोड, आदर्श नगर रोड व श्रीनगर रोड की ओर एक एलिवेतेड रोड इस प्रकार बनाई जाएँ जो अजमेर रेल्वे स्टेशन के ऊपर से निकल जाए. इस रोड के ऊपर ही स्थानीय बस-टेम्पो स्टैंड हो, नीचे रेल्वे स्टेशन जाने के लिए लिफ्ट व रास्ता हो.
(3) अजमेर रेल्वे स्टेशन के पास बहुमंजिला पार्किंग स्थल बनाया जाए.
आशा है कि रेल्वे के अधिकारी और स्थानीय निकाय के अधिकारी आपसी तालमेल से इस ओर सकारात्मक रूप से विचार-विमर्श कर दीर्घकालीन हल के लिए निर्णय लेकर आगे बढ़ेंगे अन्यथा यह समस्या बढ़ती ही रहेगी.
धन्यवाद.
केशव राम सिंघल
No comments:
Post a Comment