Thursday, December 17, 2015

अजमेर रेल्वे स्टेशन के पास ट्रैफिक का दवाब - समस्या के निराकरण के लिए सुझाव



अजमेर रेल्वे स्टेशन के पास ट्रैफिक का दवाब हर समय रहने लगा है. इसके निराकरण के लिए मैं निम्न उपाय प्रस्तावित करता हूँ -

(1) अजमेर जंक्शन पर रेलगाड़ियों के दवाब को कम किया जा सकता है. इसके लिए अजमेर से शुरू होकर अह्मदाबाद की ओर जाने वाली रेलगाड़ियाँ दौराई रेल्वे स्टेशन से चालू होकर वापसी में वहीं तक आएँ, तथा अजमेर से शुरू होकर जयपुर/दिल्ली की ओर जाने वाली रेलगाड़ियाँ मदार स्टेशन से चालू होकर वापसी में वहीं तक आएँ. अजमेर जंक्शन स्टेशन पर केवल लम्बी दूरियों की वही रेलगाड़ियाँ रुके जो आगे से आती-जाती हों.

(2) जयपुर रोड से ब्यावर रोड, आदर्श नगर रोड व श्रीनगर रोड की ओर एक एलिवेतेड रोड इस प्रकार बनाई जाएँ जो अजमेर रेल्वे स्टेशन के ऊपर से निकल जाए. इस रोड के ऊपर ही स्थानीय बस-टेम्पो स्टैंड हो, नीचे रेल्वे स्टेशन जाने के लिए लिफ्ट व रास्ता हो.

(3) अजमेर रेल्वे स्टेशन के पास बहुमंजिला पार्किंग स्थल बनाया जाए.

आशा है कि रेल्वे के अधिकारी और स्थानीय निकाय के अधिकारी आपसी तालमेल से इस ओर सकारात्मक रूप से विचार-विमर्श कर दीर्घकालीन हल के लिए निर्णय लेकर आगे बढ़ेंगे अन्यथा यह समस्या बढ़ती ही रहेगी.

धन्यवाद.

केशव राम सिंघल

Monday, December 14, 2015

जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन - पहली बार ऐतिहासिक जलवायु समझौता


जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन - पहली बार ऐतिहासिक जलवायु समझौता


जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2015 तक पेरिस (फ्रांस) में आयोजित हुआ, जिसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया, इस प्रकार यह सम्मेलन 12 दिसंबर को समाप्त हुआ. यह सम्मेलन इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि इस सम्मेलन से इस नतीजे की उम्मीद थी कि ग्लोबल वार्मिंग के लिए तापमान को 2 डिग्री सेल्सियस कम रखने का एक जलवायु परिवर्तन पर नया अंतरराष्ट्रीय समझौता सामने आयेगा जो सभी देशों के लिए लागू होगा. इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ते उत्सर्जन को रोकने के लिए दीर्घकालीन सहमति की जरूरत थी. संयुक्त राष्ट्र के 195 देशों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया और क़रीब 177 देशों से राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में आए. जलवायु परिवर्तन और कार्बन उत्सर्जन के मामले पर विकसित देशों और विकासशील देशों के बीच हमेशा विचारों की भिन्नता और तकरार रही है, फिर भी दो सप्ताह के विचार-विमर्श के बाद शनिवार 12 दिसंबर 2015 को पर्यावरण बचाने का अन्तिम जलवायु दस्तावेज का मसौदा जारी कर दिया गया, जिसमे दुनिया में तापमान मे बढ़ोतरी की दर दो डिग्री सेल्सियस से नीचे लाने का लक्ष्य तय किया गया. इस जलवायु दस्तावेज में संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प संख्या ए/आरईएस'70/1 "हमारी दुनिया को बदलना - सतत् विकास के लिए 2030 एजेंडा" (Transforming our world: the 2030 Agenda for Sustainable Development) स्वीकार किया गया. यह स्वीकार किया गया कि जलवायु परिवर्तन एक तत्काल और संभावित अपरिवर्तनीय विषय है, जो मानव समाज और इस गृह (पृथ्वी) के लिए खतरा है और इसलिए व्यापक संभव सहयोग की आवश्यकता है, जिसमे सभी देश एक प्रभावी और उपयुक्त अंतरराष्ट्रीय जवाबदेही से भागीदारी निभाए, ताकि वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी को ते़ज किया जा सके. यह भी स्वीकार किया गया कि जलवायु परिवर्तन के समाधान में सम्मेलन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वैश्विक उत्सर्जन में कटौती की गहरी आवश्यकता है. यह माना गया कि जलवायु परिवर्तन मानव जाति के लिए एक आम चिंता का विषय है. दीघ्रकालीन लक्ष्य की दिशा में प्रगति के संबंध में सभी देशों के सामूहिक प्रयासों का जायजा लेने के लिए 2018 में एक सुविधाजनक वार्ता (dialogue) बुलाने का फैसला किया गया है. पूर्व-औद्योगिक स्तर और संबंधित वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक के ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों पर 2018 में जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल एक विशेष रिपोर्ट प्रदान करेगा. इस समझौते का 195 देशों ने समर्थन किया है, जिसका लक्ष्य ग्लोबल तापमान को पूर्व औद्योगिक काल के स्तर से दो डिग्री सेल्सियस नीचे रखने और ग्लोबल तापमान में वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने की कोशिश करना है. समझौते के तहत विकासशील देशों को प्रतिवर्ष 100 अरब डॉलर अर्थात लगभग 6.3 लाख करोड़ रुपए की मदद की जाएगी ताकि वे 2020 तक कार्बन उत्सर्जन में कमी ला सके. समझौते की पहली समीक्षा 2023 और बाद में प्रत्येक पाँच वर्ष में की जाएगी.

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा है कि 'पेरिस समझौते के परिणाम में न कोई हारा और न कोई जीता. जलवायु न्याय की जीत हुई है और हम सब दुनिया के भविष्य को हराभरा बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं." हमारे देश के पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेदकर ने जलवायु परिवर्तन समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि इससे पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति साझा जिम्मेदारियोन के निर्वाह में मदद मिलेगी."

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का अन्तिम जलवायु दस्तावेज का मसौदा 12 दिसंबर 2015 को सामने आया और फ्रांस ने सभी देशों से जलवायु परिवर्तन पर पहला वैश्विक समझौता स्वीकार करने का आव्हान किया और अब सभी देशों ने इस जलवायु दस्तावेज को स्वीकार कर लिया हैं. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के अन्तिम जलवायु दस्तावेज के मसौदे को देखने से यह प्रतीत होता है कि प्रतिबद्धताओं और महत्वाकांक्षाओं पर यह काफी कमजोर दस्तावेज है क्योंकि इसमें विकसित देशों के लिए कोई सामूहिक और व्यक्तिगत् लक्ष्य नहीं दिए गए हैं तथा वैश्विक कार्बन बजट का कोई जिक्र भी नहीं है.. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का अन्तिम जलवायु दस्तावेज का मसौदा काफी कमजोर है और आशाओं के मुताबिक नहीं है.

समझौते से 'ऐतिहासिक जिम्मेदारी' पद ('historical responsibility' phrase) हटा दिया गया है, इस प्रकार विकसित देशों को राहत दी गई है और उनके दायित्वों को कमजोर कर सरल बनाया गया है.

इस समझौते से क्या पाया ...? क्या जीत है और क्या हार है?

- समझौता संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के तहत है. इक्विटी और आम (equity and common) जैसे शब्दों का समझौते में कई स्थानों में उल्लेख किया है और कई जगह अलग-अलग जिम्मेदारियों (differentiated responsibilities) का उल्लेख किया गया है.
- इस समझौते में जलवायु न्याय (climate justice), स्थायी जीवन शैली (sustainable lifestyle) और उपभोग (consumption) जैसे शब्दों को स्थान मिला है। लेकिन इन शब्दों का उपयोग परिचालन भागों में नहीं हैं और इसलिए इन बातों के लिए कोई प्रतिबद्धता दिखाई नहीं पड़ती है कि इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए.
- भारत में कुछ लोगों का यह मानना है कि भारत को 2030 से पहले बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन भारत पर 2020 और उससे आगे जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए और अधिक बोझ लेने के लिए लगातार दबाव रहेगा, विशेष रूप से जब सभी देशों की राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान की अगली समीक्षा होगी.

देश की प्रमुख पर्यावरण विशेषज्ञ सुनीता नारायण कहती हैं - "On the whole, the draft Paris agreement continues to be weak and unambitious, as it does not include any meaningful targets for developed countries to reduce their emissions. It notes that climate injustice is a concern of some and it maintains that the agreement will be under the UN convention. But as it does not operationalise equity and the term carbon budget didn’t even find mention in the text. This will end up furthering climate apartheid."

विश्वं के अनेक वैज्ञानिकों और पर्यावरण विशेषज्ञों ने जलवायु समझौते का स्वागत किया है, पर साथ ही चेतावनी भी दी है.कि ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती के लिए एक विस्तृत खाका नहीं होने से समस्या होगी और लक्ष्य प्राप्त करना कठिन होगा.




जलवायु समझौते का पाठ आप http://unfccc.int/documentation/documents/advanced_search/items/6911.php?priref=600008831 लिंक पर देख् सकते हैं.


- केशव राम सिंघल
14-12-2015

Saturday, December 12, 2015

जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन


जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन -
अन्तिम जलवायु दस्तावेज का मसौदा काफी कमजोर, आशाओं के मुताबिक नहीं



जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2015 तक पेरिस (फ्रांस) में आयोजित हुआ. यह सम्मेलन इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि इस सम्मेलन से इस नतीजे की उम्मीद थी कि ग्लोबल वार्मिंग के लिए तापमान को 2 डिग्री सेल्सियस कम रखने का एक जलवायु परिवर्तन पर नया अंतरराष्ट्रीय समझौता सामने आयेगा जो सभी देशों के लिए लागू होगा. इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ते उत्सर्जन को रोकने के लिए दीर्घकालीन सहमति की जरूरत थी. संयुक्त राष्ट्र के 195 देशों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया और क़रीब 177 देशों से राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में आए. जलवायु परिवर्तन और कार्बन उत्सर्जन के मामले पर विकसित देशों और विकासशील देशों के बीच हमेशा विचारों की भिन्नता और तकरार रही है, फिर भी दो सप्ताह के विचार-विमर्श के बाद शनिवार 12 दिसंबर 2015 को पर्यावरण बचाने का अन्तिम जलवायु दस्तावेज का मसौदा जारी कर दिया गाया, जिसमे दुनिया में तापमान मे बढ़ोतरी की दर दो डिग्री सेल्सियस से नीचे लाने का लक्ष्य तय किया गया. इस जलवायु दस्तावेज में संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प संख्या ए/आरईएस'70/1 "हमारी दुनिया को बदलना - सतत् विकास के लिए 2030 एजेंडा" (Transforming our world: the 2030 Agenda for Sustainable Development) स्वीकार किया गया. यह स्वीकार किया गया कि जलवायु परिवर्तन एक तत्काल और संभावित अपरिवर्तनीय विषय है, जो मानव समाज और इस गृह (पृथ्वी) के लिए खतरा है और इसलिए व्यापक संभव सहयोग की आवश्यकता है, जिसमे सभी देश एक प्रभावी और उपयुक्त अंतरराष्ट्रीय जवाबदेही से भागीदारी निबाहें, ताकि वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी को ते़ज किया जा सके. यह भी स्वीकार किया गया कि जलवायु परिवर्तन के समाधान में सम्मेलन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वैश्विक उत्सर्जन में कटौती की गहरी आवश्यकता है. यह माना गया कि जलवायु परिवर्तन मानव जाति के लिए एक आम चिंता का विषय है. दीघ्रकालीन लक्ष्य की दिशा में प्रगति के संबंध में सभी देशों के सामूहिक प्रयासों का जायजा लेने के लिए 2018 में एक सुविधाजनक वार्ता (dialogue) बुलाने का फैसला किया गया है. पूर्व-औद्योगिक स्तर और संबंधित वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक के ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों पर 2018 में जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल एक विशेष रिपोर्ट प्रदान करेगा.


हालाँकि जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का अन्तिम जलवायु दस्तावेज का मसौदा सामने आ गया है और फ्रांस ने सभी देशों से जलवायु परिवर्तन पर पहला वैश्विक समझौता स्वीकार करने का आव्हान किया है. इसका अर्थ यह हुआ कि अभी भी सभी देशों ने इस जलवायु दस्तावेज पर अपने हस्ताक्षर नहीं किए हैं. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के अन्तिम जलवायु दस्तावेज के मसौदे को देखने से यह प्रतीत होता है कि प्रतिबद्धताओं और महत्वाकांक्षाओं पर यह काफी कमजोर दस्तावेज है क्योंकि इसमें विकसित देशों के लिए कोई सामूहिक और व्यक्तिगत् लक्ष्य नहीं दिए गए हैं तथा वैश्विक कार्बन बजट का कोई जिक्र भी नहीं है. भारत को मौजूदा रूप में समझौते को स्वीकार नही करना चाहिए और समझौते में वैश्विक कार्बन बजट इंगित होना चाहिए. जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का अन्तिम जलवायु दस्तावेज का मसौदा काफी कमजोर है और आशाओं के मुताबिक नहीं है, इसमें सुधार की आवश्यकता है.


जलवायु दस्तावेज के मसौदा का पाठ आप http://unfccc.int/documentation/documents/advanced_search/items/6911.php?priref=600008829 लिंक पर देख् सकते हैं.


- केशव राम सिंघल
12-12-2015

Friday, March 20, 2015

UNDERSTANDING CSR AND LEGAL REQUIREMENTS



UNDERSTANDING CORPORATE SOCIAL RESPONSIBILITY AND LEGAL REQUIREMENTS UNDER THE COMPANIES (CORPORATE SOCIAL RESPONSIBILITY POLICY) RULES, 2014

Keshav Ram Singhal

Corporate social responsibility (CSR) is a form of corporate self-regulation integrated into a business model. It is also called corporate conscience, corporate citizenship, social performance, sustainable responsible business, or Responsible Business. CSR policy functions as a built-in, self-regulating mechanism whereby a business monitors and ensures its active compliance with the spirit of the law, ethical standards, and international norms. In some models, a firm's implementation of CSR goes beyond compliance and engages in "actions that appear to further some social good, beyond the interests of the firm and that which is required by law." CSR is a process with the aim to embrace responsibility for the company's actions and encourage a positive impact through its activities on the environment, consumers, employees, communities, stakeholders and all other members of the public sphere, who may also be considered stakeholders. The term "corporate social responsibility" became popular in the 1960s and has remained a term used indiscriminately by many to cover legal and moral responsibility more narrowly construed.

Corporate social responsibility may be defined as corporate initiative to assess and take responsibility for the organization's effects on the environment and impact on social welfare. The term generally applies to organization efforts that go beyond what may be required by regulators or environmental protection groups. Corporate social responsibility may also be referred to as "corporate citizenship" and can involve incurring short-term costs that do not provide an immediate financial benefit to the company, but instead promote positive social and environmental change.

A common understanding is emerging around the world, an organization's long-term financial success goes hand in hand with its record on social responsibility, environmental stewardship and corporate ethics. Georg Kell, executive director, UN Global Compact, suggests five trends that shows 'corporate responsibility is here to stay.' These five trends are: transparency, trust, community participation, assessing new market responsibly, and initiatives to engage organizations.

Dr. Sneh Bhatia (BIS) emphasizes corporate social responsibility as the business contribution to our sustainable development goals. Essentially, it is how business takes into account its economic, social and environmental impacts in the way it operates, maximizing the benefits and minimizing the downsides. Important social responsibility issues she includes are: transparency, fair play, contribution to community (charity giving), ethics and corruption, trust, consumer complaints and redressal, accountability, respecting human rights, respecting privacy, environment, women advancement, advancement of minorities, work place issues, disclosure of information, community outreach, impact on social society, communication and corporate governance.

Having realized the needs of corporate social responsibility in our country, Ministry of Corporate Affairs, Government of India, has framed the Companies (Corporate Social Responsibility Policy) Rules, 2014 in exercise of powers conferred under section 135 and sub-sections 1 and 2 of section 469 of the Companies Act, 2013 and these rules have been published in the Gazette of India date 28 February 2014. Salient features of these rules are as under:

- Every company including its holding or subsidiary, and a foreign company defined under clause (42) of section 2 of the Companies Act having its branch office or project office in India which fulfills the criteria specified in sub-section (1) of section 135 of the Act is required to comply with the provisions of section 135 of the Act and the rules framed under the Companies (Corporate Social Responsibility Policy) Rules, 2014. Accordingly, every company having net worth of rupees five hundred crore or more, or turnover of rupees one thousand crore or more or a net profit of rupees five crore or more during any financial year is required to constitute a Corporate Social Responsibility Committee of the Board consisting of three or more directors, out of which at least one director must be an independent director.

- Net worth, turnover or net profit of a foreign company of the Act is required to be computed in accordance with balance sheet and profit and loss account of such company prepared in accordance with the provisions of clause (a) of sub-section (1) of section 381 and section 198 of the Act.

- Every company which ceases to be a company covered under sub-section (1) of section 135 of the Act for three consecutive financial years shall not be required to - (a) constitute a CSR Committee; and (b) comply with the provisions contained in sub-section (2) to (5) of the said section, till such time it meets the criteria specified in sub-section (1) of section 135.

- The company is required to undertake CSR activities as per company's stated CSR policy, as projects or programs or activities (either new or ongoing), excluding activities undertaken in pursuance of its normal course of business.

- The board of the company may decide to undertake its CSR activities approved by the CSR committee, through a registered trust or a registered society or a company established by the company or its holding or subsidiary or associate company under section 8 of the Act or otherwise: Provided that - (i) if such trust, society or company is not established by the company or its holding or subsidiary or associate company, it must have an established track record of three years in undertaking similar programs or projects; (ii) the company has specified the project or programs undertaken through these entities, the modalities of utilization of funds on such projects and programs and the monitoring and reporting mechanism.

- A company may also collaborate with other companies for undertaking projects or programs or CSR activities in such a manner that the CSR committees of respective companies are in a position to report separately on such projects or programs in accordance with these rules.

- The CSR projects or programs undertaken in India shall amount to CSR expenditure.

- The projects or programs or activities that benefit only the employees of the company and their families are not to be considered as CSR activities.

- Companies may build CSR capacities of their own personnel as well as those of their implementing agencies through institutions with established track records of at least three financial years but such expenditure must be limited to five percent of total CSR expenditure of the company in one financial year.

- Any amount contribution given by the company to any political party is not considered as expenditure on CSR activity.

- A company is required to constitute a CSR Committee, for which rules are: (i) an unlisted company or a private company, which does not have independent director, can have its CSR Committee without such independent director, (ii) a private company, having only two directors on its Board, shall constitute its CSR Committee with two such directors, (iii) In case of foreign company in India, the CSR Committee must have at least two persons of which one person must be a person as specified under clause (d) of sub-section (1) of section 380 of the Companies Act and another person is nominated by the foreign company.

- The aim of constituting the CSR Committee is to institute a transparent monitoring mechanism for the implementation of the CSR projects, programs or activities undertaken by the company.

- The company must have the CSR Policy that must (i) include a list of CSR projects or programs which the company plans to undertake, (ii) specify modalities of execution of such projects or programs, (iii) specify implementation schedule for such projects or programs, (iv) specify monitoring process of such projects or programs, and (v) specify that the surplus arising out of the CSR projects or programs must not form part of the business profit of the company.

- It is required to ensure that: (i) the CSR activities does not include the activities undertaken in pursuance of normal course of business of the company, and (ii) the activities included by the company in its CSR Policy are related to the activities included in schedule Vii of the Act.

- All expenditure, including the contribution to corpus, for the projects or programs relating to CSR activities, approved by the Board on recommendations of its CSR Committee, will be CSR expenditure. Any expenditure on an item not in conformity or not in line with activities which fall within purview of schedule VII of the Act will not be the CSR expenditure.

- The Board's Report of a company, covered under the Companies (Corporate Social Responsibility Policy) Rules, 2014, pertaining to a financial year commencing on or after 01 April 2014, must include an annual report on CSR containing particulars specified in the Annexure of the rules. In case of foreign company, the balance sheet filed under sub-section (b) of sub-section (1) of section 381 must contain an annexure regarding report on CSR.

- After taking into account the recommendations of the CSR Committee, the Board of Directors of the company is required to (i) approve the CSR Policy for the company, (ii) disclose contents of such policy in its report, and (iii) the same must be displayed on the company's website, if any, as per the particulars specified in the Annexure.

The Gazette has also provided the annexure mentioning the format for the annual report on CSR activities to be included in the Board's Report.

At the start of this paper, it is stated that Corporate social responsibility (CSR) is a form of corporate self-regulation integrated into a business model, but now in India it has become a legal requirement to follow for every company including its holding or subsidiary, and a foreign company defined under clause (42) of section 2 of the Act having its branch office or project office in India which fulfills the criteria specified in sub-section (1) of section 135 of the Act.

Courtesy:

- http://en.wikipedia.org/wiki/Corporate_social_responsibility

- http://www.theguardian.com/sustainable-business/blog/five-trends-corporate-social-responsbility-global-movement

- http://www.investopedia.com/terms/c/corp-social-responsibility.asp

- Corporate Social Responsibility, Sneh Bhatia, Standards India (Monthly publication of BIS, New Delhi), April 2006

- The Gazette of India, Extraordinary, 28 February 2014